जयपुर@ जागरूक जनता। प्रदेश में दिन में सर्दी से राहत मिली। धूप अच्छी खिली हुई थी, लेकिन रात को हल्की बारिश होने से मौसम फिर एक बार पलट गया है। इसके बाद सर्दी ओर बढ़ गई है। सुबह से ही बादलों की आवाजाही रही। शीतलहर सेभ्भी शहरवासी को थोड़ी राहत मिली थी। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे में राजधानी में आंशिक बादल छाए रहने की संभावाना जताई गई है।